Will not concede defeat :हार नहीं मानूंगा
Will not concede defeat
दोस्तों , एक मित्र ने सुझाया कि आप क्यों नहीं लिखते उन failures के बारे में जो बाद में अपनी मेहनत और काबिलियत कि बदौलत ग्रेट सक्सेस पाने में कामयाब रहे ….बल्कि सम्पूर्ण संसार में Famous हुए …
तो आइये मित्रों ..आज आपको कुछ उन्ही महान शख्सियतों के बारे में याद दिलाता हूँ ..कहते हैं कि Failure ही Great Success कि पहली सीढ़ी है …
याद कीजिये अपने आस-पास के दोस्तों या जानने वालों को…आपको अवश्य ही कोई न कोई याद आ जायेगा जो कुछ समय पहले तक Failure था..हर कोई उसे Looser कहता था ..सब कुछ वो गवां चूका था ..परन्तु कुछ समय के बाद ही वह सफलता कि उचाइयां चढ़ गया …और आज वह Successful है ….Rich है…बड़ा आदमी है …इस तरह कि घटना होना कोई जादू नहीं है ..आइये जानते हैं कुछ महान लोगों को …
१) Albert Einstein (अल्बर्ट आइंस्टीन )- ये महाशय अपने चार साल कि उम्र तक बोल भी नहीं पाते थे …सात साल कि उम्र तक पढ़ना नहीं आता था …उनको उनके आस पास के लोग mentally handicaped कहने लगे थे …स्कूल से निकाल दिया गया … एक पालीटेक्निक स्कूल ने एडमिशन नहीं दिया था …बाद में यही मॉडर्न फिजिक्स के महान वैज्ञानिक बने नोबेल पुरस्कार के विजेता बने …..
२) Thomas Edison (थॉमस एडिसन) -इनके अध्यापक और लोग इनको stupid बुलाते थे क्यूंकि मंदबुद्धि थे जल्दी कोई चीज समझ में नहीं आती थी..इनका काम अच्छा नहीं होने के कारण दो बार नौकरी से निकाल दिए गए थे ..बाद में कई महत्वपूर्ण Inventions के लिए इन्हे जाना जाता है …Bulb का आविष्कार भी इन्होने ही किया था कई सौ बार फ़ैल होने के बाद …
3) Abraham Lincoln (अब्राहम लिंकन )-दो बार बिज़नेस में फेल …fiance कि मौत ….Nervous ब्रेकडाउन के शिकार …आठ बार इलेक्शन में हार ..भी इनका रास्ता नहीं रोक पाये …अमेरिका के १६वे राष्ट्रपति बने …
४)Steven Spielberg (स्टीवन स्पीलबर्ग) -ये कैलिफोर्निया के स्कूल ऑफ़ थिएटर से तीन बार रिजेक्ट किये गए …ग्रेजुएशन (BA ) करने में तीस साल लग गए ….और आज हॉलीवुड के सफलतम डायरेक्टर माने जाते हैं …
५)Michael jordan (माइकल जार्डन) – एक महान बास्केटबॉल एथलिट जो कहते है कि ९००० बार से ज्यादा बास्केट बाल में फेल हुए …३०० से ज्यादा बार हार गए …२६ बार अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे …” मैं बार -२ बार -२ फेल हुआ जिंदगी में इसलिए आज सक्सेस प्राप्त कर पाया “
६) Beethoven (बीथोवेन) – फेमस संगीतकार बीथोवेन लगभग पूरी तरह बहरे थे जब उन्होंने सबसे ज्यादा फेमस सांग compose किया “the ode of joy “..इन्होने अपने पियानो के legs निकालकर जमीन पर रखा और उसके vibration से अपने शरीर से महसूस करते हुए ये सब किया ….
७) Amitabh bachchan (अमिताभ बच्चन) – आप सभी जानते है इनके बारे में …”कौन बनेगा करोड़पति ” ??? पर आपको क्या पता है कि इनको All India Radio में एनाउंसर के पद के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था क्यूंकि इनकी आवाज unsuitable थी ….आज इनकी आवाज का जादू सर चढ़ के बोलता है …
८) Naredra Modi (नरेंद्र मोदी) – भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री जो कभी चाय (Tea) बेचा करते थे …सभाओं में पत्रकारों के लिए कुर्सियां लगाया करते थे ….
९) Tom Cruise (टॉम क्रूज) – मशहूर कलाकार दुनिया में सबसे handsome जाने जाने वाले .कभी टीवी के एक कार्यक्रम FAME में रिजेक्ट कर दिया गया था क्यूंकि अच्छे दीखते नहीं थे …..
१०) J. K. Rowling (जे के रोलिंग )- शादी के पहले साल के अंदर ही डाइवोर्स …देश छोड़ना पड़ा …इनकी मशहूर नावेल “हैरी पॉटर ” को १२ पब्लिशिंग हाउस ने छापने से मना कर दिया था …
११) Henry Ford ( हेनरी फोर्ड )- ५ बार दिवालिया घोषित थे जब इन्होने फोर्ड मोटर कंपनी बनायीं…..
दोस्तों , लिस्ट बहुत लम्बी है ….तो आप सिर्फ इन्हे याद कीजिये …जब भी आपको लगे आप फेल हो रहे है या फेल हो चुके हैं …..इनकी सफलता का एक मात्र मूलमंत्र है ..हार नहीं मानूंगा .. Will Not concede defeat .
Santosh Pandey
I WILL NOT CONCEDE DEFEAT……………
Yeah ..Do man whatever you want…..you can do .